Computer is such an electronic device that is helping to connect people all over the world today, we know that people of different caste and religion live in the whole world, their living style is different, their thinking is different. But still today the Internet has been successful in connecting all those people and this is the biggest feature of the Internet, the Internet receives data from humans as input and after processing it gives output in the form of information. and this is how the computer works.

कंप्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो आज पूरी दुनिया में व्यक्तियों को आपस में जोड़ने में मदद कर रहा है हम जानते हैं पूरी दुनिया में अलग-अलग जाति धर्म के लोग रहते हैं उनके रहन-सहन अलग-अलग होते हैं उनकी सोच अलग-अलग होती है लेकिन फिर भी आज इंटरनेट उन सभी व्यक्तियों को आपस में जोड़ने में सफल हो पाया है और यही इंटरनेट की सबसे बड़ी खासियत है इंटरनेट मनुष्य से इनपुट के रूप में डेटा ग्रहण करता है और उसे प्रोसेस करने के बाद सूचनाओं के रूप में आउटपुट देता है और इस प्रकार से कंप्यूटर काम करती है

Function of computer

To understand the working of a computer, first of all we should understand that how the computer takes data input and processes it, as well as if it is needed, then it stores the data and then gives the output. It can be said that the computer has a lot of functions today, along with this, the computer has become a tool used every day, which has become necessary for almost all the people.

कंप्यूटर के कार्य को समझने के लिए सबसे पहले हमें यह समझना चाहिए कि कंप्यूटर किस प्रकार से डाटा इनपुट लेता है तथा उसे प्रोसेस करता है इसके साथ ही साथ अगर जरूरत पड़ती है तो डाटा संचयन करता है और इसके बाद आउटपुट देता है हम इस प्रकार से यह कह सकते हैं कि कंप्यूटर का आज बहुत अधिक फंक्शन है इसके साथ ही साथ कंप्यूटर आज प्रतिदिन उपयोग किया जाने वाला उपकरण बन चुका है जो लगभग सभी व्यक्तियों के लिए जरूरी भी हो चुकी है

Major components of computer system

  1. Input device:-  It enables the user to provide data or information to the processing unit for processing. With the help of input devices, the processing unit can communicate in an indirect form because the data that is entered into the input device is transmitted to the processing unit. passes through and through this the processing unit processes that data. इनपुट डिवाइस यह उपयोगकर्ता को प्रोसेसिंग के लिए डाटा या सूचना को प्रोसेसिंग यूनिट को प्रदान करने में सक्षम बनाता है इनपुट डिवाइस के मदद से प्रोसेसिंग यूनिट इनडायरेक्ट रूप में कम्युनिकेशन करना संभव हो पाता है क्योंकि इनपुट डिवाइस में जो डाटा डाली जाती है वह प्रोसेसिंग यूनिट के पास चली जाती है और इसके माध्यम से प्रोसेसिंग यूनिट उस डाटा को प्रोसेस करती है
  2. Processing unit:-  related to the computer has the task of converting the data received from the input unit into useful information, in this way we can say that the processing unit is the most important and important part of the computer which makes the computer stable and thus the computer is different. Making human tasks easier by processing different data. कंप्यूटर से संबंधित प्रोसेसिंग यूनिट को इनपुट यूनिट से प्राप्त डाटा को उपयोगी सूचना में परिवर्तित करने का काम है इस प्रकार से हम यह कह सकते हैं कि प्रोसेसिंग यूनिट कंप्यूटर का सबसे अहम और महत्वपूर्ण है जो कंप्यूटर को सास्वत बनाती है और इस प्रकार से कंप्यूटर अलग-अलग डाटा को प्रोसेस कर मानव के कार्यों को आसान बना रही है
  3. Output Unit:- The main function of the output unit is to make the process data available to the user so that the user can understand that the data that he inputs has been processed and what is the output. The process takes place and the output that comes, we can see it on the output unit and thus the computer becomes useful when it works in the combination of input unit, process unit and output unit. आउटपुट यूनिट का प्रमुख काम यह है कि प्रोसेस डाटा को उपयोगकर्ता को उपलब्ध करवाना है ताकि उपयोगकर्ता यह समझ पाए यह देख सके कि उसने जो डाटा इनपुट की थी उसे प्रोसेस होने के बाद क्या आउटपुट आया हम यह कह सकते हैं कि प्रोसेसिंग यूनिट में जो डाटा प्रोसेस होती है और जो आउटपुट आती है उसे हम आउटपुट यूनिट पर देख सकते हैं और इस प्रकार से कंप्यूटर उपयोगी बन जाता है जब वह इनपुट यूनिट, प्रोसेस यूनिट और आउटपुट यूनिट के कंबीनेशन में काम करता है
  4. Storage Unit:- The function of a storage unit is to store data, program and information, because the actual use of the computer is understood when we use the computer as a storage unit as we use the storage data at different times. According to its usefulness, which we understand that in fact an attempt has been made to make the computer useful for us humans and it has been made useful, although there are different types of storage devices, some storage devices are for human use. It is not for the use of the processing unit of the computer, which we do as the primary storage device, but in the secondary storage device, we can store our data like hard disk drive, we can store our data. स्टोरेज यूनिट का काम है डाटा को स्टोर करना प्रोग्राम तथा सूचनाओं को स्टोर करना क्योंकि कंप्यूटर का वास्तविक उपयोग तब समझ आता है जब हम कंप्यूटर को स्टोरेज यूनिट के रूप में उपयोग करते हैं जैसे की हम स्टोरेज डाटा को अलग-अलग समय में उपयोग करते हैं अपनी उपयोगिता के अनुसार से जो हमें यह समझ आता है कि वास्तव में कंप्यूटर हम मानव के लिए उपयोगी बनाने का प्रयास किया गया है और इसे उपयोगी बनाया गया है हालांकि अलग-अलग प्रकार की स्टोरेज डिवाइस होती है कुछ स्टोरेज डिवाइस मनुष्य के उपयोग के लिए नहीं होती वह कंप्यूटर के प्रोसेसिंग यूनिट के उपयोग के लिए होती है जिसे हम प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस करते हैं लेकिन सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस में हम अपने डाटा को स्टोर रख सकते हैं जैसे की हार्ड डिस्क ड्राइव हम अपने डाटा को स्टोर रख सकते हैं

Computer related words

The data is called random data or fact data, when the data is only in numbers then it is called numerical data and when it is in the form of numbers, letters and symbols then it is called alpha numeric data. This type of data is an important contribution of data today. most useful in the whole world.

डाटा अव्यवस्थित आंकड़ा या तथ्य डाटा कहलाता है जब डाटा केवल अंको में होता है तब यह संख्यात्मक डाटा कहलाता है तथा जब अंको, अक्षरों तथा चिन्हों के रूप में होता है तब यह अल्फा न्यूमैरिक डाटा कहलाता है इस प्रकार की डेटा का महत्वपूर्ण योगदान है डाटा आज पूरी दुनिया में सबसे अधिक उपयोगी है

Information It is the useful data arranged after processing which is useful to all. Information is important and information is an important contributor to the computer world. The most important data to use.

सूचना यह प्रोसेसिंग के बाद व्यवस्थित उपयोगी डाटा होता है जो कि सभी के लिए उपयोगी होता है सूचना महत्वपूर्ण है तथा कंप्यूटर की दुनिया में सूचना का अहम योगदान है यह कंप्यूटर को उपयोगी बनाता है इंटरनेट को उपयोगी बनाता है और इस प्रकार से सूचना कंप्यूटर की दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण उपयोग में आने वाली डाटा है

Instruction means the command or instruction given by the user to the computer, when the user gives a command according to which the computer processes and gives output, then we instruct it, it is such a function through which the computer is made useful. and users are able to connect with the computer and use the computer through their instruction.

निर्देश उपयोगकर्ता द्वारा कंप्यूटर को दिए गए कमांड या निर्देश से मतलब है कि जब उपयोगकर्ता कोई कमांड देता है जिसके अनुसार कंप्यूटर प्रोसेस करता है और आउटपुट देता है तब हम उसे इंस्ट्रक्शन करते हैं यह ऐसा ही फंक्शन होता है जिसके माध्यम से कंप्यूटर को उपयोगी बनाया जाता है और उपयोगकर्ता कंप्यूटर के साथ जुड़ पाते हैं और अपने इंस्ट्रक्शन के माध्यम से कंप्यूटर का उपयोग करते हैं

Program is a set of instructions given to a computer for a task. An important use of a program is that it is a set of instructions that are useful for a particular task when there are different ones for a particular task. Instruction is given to the computer to perform a functional task using a construction set, then it is programmed.

प्रोग्राम किसी कार्य के लिए कंप्यूटर को दिए गए निर्देशों के समूह को प्रोग्राम कहते हैं प्रोग्राम का महत्वपूर्ण उपयोग यह होता है कि यह निर्देशों का समूह होता है जो कि किसी विशेष कार्य के लिए उपयोगी होता है जब किसी विशेष कार्य के लिए अलग-अलग हैं स्ट्रक्शन सेट को उपयोग कर फंक्शनल कार्य को करने के लिए कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शन दिया जाता है तब उसे प्रोग्राम करते हैं

Leave a Comment